जोश जगा देने वाली शायरी

 


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,,

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।



ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

हवाओं के भरोसे मत उड़,

चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,

अपने पंखों पर भरोसा रख,

मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,

तो एक बात जरूर याद रखना

बेशक पांव फिसल जाए

पर जुबान कभी फिसलने ना देना


मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे


न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,

अभी तो सफ़र का इरादा किया है,

न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने

किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

अभी तो बाज की असली उड़ान

बाकी है अभी तो आपका इम्तिहान

बाकी है अभी तक तो आपने सिर्फ

जमीन देखी है अभी तो पूरा आसमान

बाकी है! 


परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।


Struggle से कभी डरना नहीं

चाहिए, क्योंकि ये भी एक कहानी है।

जो Successful होने के बाद

सबको बतानी है।




मंज़िल मिल ही जायेगी भटकते

हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,

जो घर से निकले नहीं।

ये ज़िन्दगी के खिलाडी,

मुश्किल नहीं कुछ भी इस

दुनिया में जरा सा हिम्मत

तो कर तेरे सपने बदलेंगे

हकीकत में तू जरा मेहनत तो कर!



“सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोडना,

जो भी मन मे हो आपका वो सपना

न भूलना। हर मोड़ पर मिलेगी

चुनौती आपको बस आसमान छूने

के बाद ज़मीन न भूलना।“




बेहतर से बेहतर की तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।

टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,

तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।


अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,

स्वयं को हल्का करें,,

क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।


खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,

सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।


जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,

बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।


असफलताए इंसान को तोड़ देती है,

जीवन की राहों को नया मोड़ देती है।

जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,

असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।



बुझी शमा भी जल सकती है,

तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।

होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।


हथेली पर रख कर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,

सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है।


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,

जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें।


तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,

हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूँढ़ते हैं।

तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पे पिंजड़ा,

हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूँढ़ते हैं।



जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,

जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।



जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो,

और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो।

और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए,

तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो।



नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,

भले बैसाखियाँ सोने की दे दो।

सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,

उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।



बहुत गुरूर था, खुद के लंबे होने का ए सड़क,

गरीब के हौसलों ने तुझे पैदल है नाप दिया।


वो आदमी सफल नहीं हो पता।

जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।


हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,

जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।


अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, 

वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।



कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,

रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।


अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती

 क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है । “


चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा .. 

या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा



जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं 

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी .


दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम

 होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है




Comments

Popular posts from this blog

CCC form apply online

Indian most popular place taj mahal

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय