Posts

Showing posts from February, 2020

कुछ फेमस तेल ब्रांड जिनसे अपने बालों को रखे सेहतमंद

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तेल ब्रांडो की जिनसे हम अपने बालों की समस्याओं को कुछ हद तक कम सकते है बालो की समस्या हर इंसान में होती है और हर इंसान चाहता है कि उसके बाल सुन्दर और घने दिखे और इसके लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते है कुछ लोगो की बल गिरने की समस्या होती है तो कुछ लोगो की बल सफ़ेद होने की समस्या होती है इसके अलावा भी बहुत सारी समस्याओं का सामना भी लोग करते है आज हम उन तेल ब्रांड की बात करेंगे जो बाजार में लंबे समय से उपलब्ध है और जिनका रिजल्ट भी कुछ हद तक अच्छा है तो चलिए जान लेते है केशकिंग तेल ये तेल बाजार में बहुत लंबे समय से उपलब्ध है इसको ऐसी जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है जिससे बालो को पूरी पोषक तत् व मिल सके इसके अलावा हमे किसी प्रकार की कोई हानि न पहुचे ये तेल बाजार में बहुत लंबे समय से उपलब्ध है ओर इसके लोग सन्तुष्ट है इंदुलेखा तेल ये तेल भी आजकल बाजार में कभी धूम मचाये हुए है इसमें जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है इसलिए ये काफी सुरक्षित माना जाता है अगर ग्राहकों का फीडबैक लिया जाये तो ये तेल काफी अच्छा माना जा रहा है खासकर महिलाओं के

Lic में 1 फ़रवरी 2020 से हुए बदलाव

नमस्कार दोस्तों  जैसा की आप सब जानते ही है कि IRDA के निर्देशानुसार lic ने अपने बहुत सारे प्लानों में बदलाव किया है जिसके अनुसार मौजूदा प्लानों में बहुत सारे बदलाव हो गए है वो बदलाव क्या हुए है आइये विस्तार से जानते है 1. सबसे पहली चीज पॉलिसी के प्रीमियम में कोई बदलाव नही किया गया है 2.दूसरी बात पहले जो नियम था कि कोई भी पालिसी अगर हम सरेंडर कर रहे है तो उसे हमे मिनिमम 3 वर्ष चलाना अनिवार्य था ।अब यह सीमा 2 वर्ष कर दी  गई है 3. तीसरी बात अगर कोई पालिसी पालिसी 5 वर्ष से बंद है तो अब उसे भी चालू कर सकते है इसके अलावा बहुत सारे प्लान में ये सुविधा भी जोड़ी गई गई की अगर बीमाधारक 18 वर्ष से कम है और उसके अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो बीमाधारक के आगे के सभी प्रीमियम माफ़ हो जायेंगे। तो ये रही कुछ खास बातें जिनको जानना जरूरी था आशा करते आपको ये लेख अच्छा लगा होगा अगर कोई सुझाव या जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है