फेसबुक पर आफत बंद भी हो सकती है
Facebook की parent company Meta के लिए यूरोप में चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं , जिसके बाद कंपनी वहां अपनी कुछ सेवाओं को बंद कर सकती है . रिपोर्ट्स की मानें तो Meta ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि अगर कंपनी को अपने यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिका बेस्ड सर्वर्स पर ट्रांसफर , स्टोर और प्रॉसेस करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा , तो यूरोप में Facebook और Instagram जैसी सेवाएं बंद करनी पड़ सकती है . यूरोप में फिलहाल डेटा ट्रांसफर को लेकर कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं . अब तक कंपनियों को Privacy Shield और दूसरे मॉडल एग्रीमेंट्स के जरिए डेटा ट्रांसफर का ऑप्शन मिल रहा था . Meta इन्हीं की मदद से यूरोपीय यूजर्स का डेटा अमेरिकी सर्वर पर स्टोर कर रही थी , लेकिन पिछले दिनों इस कानून को अमान्य कर दिया गया है . क्या है Meta की परेशानी ? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन को अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Meta ने बताया है कि अगर एक नया फ्रेमवर्क तैयार नहीं किया गया या उन्हें मौजूदा मॉडल इस्तेमाल नहीं करने दिया गया तो कंपनी यूरोप में Facebook और Instagram जैसी सेवाएं नहीं दे सकेगी . पहले यूरोपीय डेटा को अमेरिकी सर्वर पर ट्रांसफर करने के लिए कंपनियां Privacy Shield कानून का इस्तेमाल कर रही थी . हालांकि , जुलाई 2020 में यूरोपीय कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया है .अब देखना यह है कि meta अपने बचाव में कौन से जरुरी कदम उठाती है ।
Comments
Post a Comment