जोश जगा देने वाली शायरी
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,, और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत। ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो। जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो , तो एक बात जरूर याद रखना बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे न पूछो के मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है। अभी तो बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो आपका इम्तिहान बाकी है अभी तक तो आपने सिर्फ जमीन द...