वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे
नमस्कार दोस्तों जैसा की आप जानते है की भारत में covid 19 की वैक्सीन टीकाकरण बहुत तेजी से चल रहा है ऐसे में जिन लोनो ने वैक्सीन की एक या दो डोज लगवा ली है उन्हें सरकार एक सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा रही है जिससे यह पता चलता है कि अपने वैक्सीन लगवा ली है
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है इसमें सबसे आसान प्लेटफॉर्म अरोग्यसेतु arogya setu है।
जो की लगभग सभी के मोबाइल में उपलब्ध रहता सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को ओपन करे इसके बाद दाहिनी तरफ एक ऑप्ट्सन covin कोविन लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखे गा जिसपर क्लिक करने पर एक फोल्डर खुलता है
जिसमे नीचे एक ऑप्सन होगा वैक्सीन pramad patra डाउनलोड करे इसपर क्लिक करने पर एक और ऑप्शन आयेगा अपना apna pramad patra क्रमांक डालें।
यह pramad patra kramank आपने जब वैक्सीन लगवाई होगी तब आपके मोबाइल पर massage में आया होगा
जब आप यह क्रमांक डालेंगे तब आपका सर्टिफिकेट खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है
Comments
Post a Comment