मनुष्य द्वारा की जाने वाली आर्थिक क्रियाएं

 मानव द्वारा किए जाने वाले वे क्रियाकलाप जिनसे उसे आय प्राप्त होती है , आर्थिक क्रिया कहलाती है । आर्थिक क्रियाएँ प्रधानतः चार प्रकार की होती हैं 

( 1 ) प्राथमिक क्रियाएँ- प्राथमिक क्रियाएँ वे क्रियाएँ होती हैं जो मूल रूप से प्रकृति प्रदत्त संसाधनों पर निर्भर होती है । इन क्रियाओं का सीधा संबंध प्राकृतिक वातावरण से होता है । मूल रूप से आखेट , खाद्य संग्रहण , घास काटना , भोजन संग्रह , पशुचारण , मत्स्य पालन , कृषि व खनन आदि क्रियाएँ प्राथमिक क्रियाएँ कहलाती हैं । 

( ii ) द्वितीयक क्रियाएँ- द्वितीयक क्रियाएँ वे आर्थिक क्रियाएँ हैं जिनका सीधा संबंध प्राकृतिक पर्यावरण से तो नहीं होता , किंतु ये आर्थिक क्रियाएँ परोक्ष रूप से प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर अवश्य करती हैं । इस प्रकार की आर्थिक क्रिया में किसी वस्तु को साफ , परिष्कृत व परिवर्तित करके प्रयोग में लाया जाता है । इस वर्ग में प्राथमिक क्रियाओं से प्राप्त वस्तुओं को परिष्कृत कर नवीन वस्तु का निर्माण किया जाता है । जैसे लौह अयस्क से लौह - इस्पात बनाना , कपास से सूती वस्त्र बनाना , गन्ने से चीनी बनाना आदि । 

( iii ) तृतीयक क्रियाएँ- तृतीयक व्यवसाय के अर्न्तगत समुदायों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को शामिल किया जाता है । इस क्षेत्र को ' सेवा सेक्टर ' के नाम से भी संबोधित किया जाता है । यातायात , संचार , व्यापार , स्वास्थ्य , शिक्षा तथा प्रशासनिक सेवाएँ इस क्षेत्र के अन्तर्गत शामिल की जाती हैं । 

( iv ) चतुर्थक क्रियाकलाप- चतुर्थक क्रियाकलापों में मूल रूप से अप्रत्यक्ष सेवाओं को शामिल किया जाता है । इसके अन्तर्गत शिक्षण , डॉक्टरी , प्रबंधन वैज्ञानिक आदि को शामिल किया जाता है । मिक क्रियाएँ आखेट तथा खाद्य संग्रहण- आखेट तथा खाद्य संग्रहण प्राचीन समय से मानव का प्रमुख व्यवसाय रहा है । मानवीय सभ्यता के उद्गम काल से ही मानव का प्रमुख जीवन निर्वाहक आखेट व खाद्य संग्रह रहा है । आदिकाल में मानव जंगलों में रहता था तथा अपने जीवन यापन के लिए आदिकालीन हथियारों की सहायता से पशुओं का शिकार करता था । इस प्रकार आदिकालीन मानव मूलत : दो कार्यो के माध्यम से अपने जीवन का निर्वाह करता था ( i ) पशुओं व पक्षियों का शिकार कर ,अब जैसा की हम इतना कुुुछ जान गए तो आशा करते है कि आपकी जानकारी में वृद्धि हुई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

CCC form apply online

Indian most popular place taj mahal

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय