कोरोना कई राज्यो में काबू से बाहर

 जैसा की हम देख रहे है कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में बहुत बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है और लोगो  की जाने ली है इसके पीछे लोगो की लापरवाही भी बहुत हद तक जिम्मेदार है और समय रहते लोग सजग हो जाते तो इतने बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान न पहुचता

जैसा की अब कोरोना कुछ हद तक काबू में है और सरकार द्वारा लोगो को कुछ छूट दी गई है इसका मतलब  यह नही है लोग लापरवाह हो जाये और तीसरी लहर सुरु हो जाये जिसका अंदाजा लगाया जा रहा है जिसमे समस्या और भयावह होगी।

इसलिए मेरी लोगो से यही अपील है कि अपने आप को और दूसरों को बचा कर रखे इसके लिए  कुछ सावधानियां है जिनका पालन करे और एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे 



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

CCC form apply online

Indian most popular place taj mahal

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय