एल आई सी का जीवन लक्ष्य प्लान टेबल no 833
अधिकतम आयु - 50 वर्ष पॉलिसी लेने के लिए संपर्क करे
बीमा अवधी - 13- 25 वर्ष। m.no- 9559955972
न्यूनतम बीमा धन - 1 लाख
अधिकतम बीमा धन - कोई सीमा नही यह आपके इनकम पर निर्भर करेगा ।
यह एक लिमिटेड प्रीमियम विथ प्रॉफिट एंडॉमेन्ट प्लान है इसकी खासियत यह है कि आप जितने समय के लिए प्लान लेते है उससे 3 साल कम आपको प्रीमियम देना पड़ेगा
तो चलिए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते है
विशेषताए इस प्लान में अगर बिमा करवाने वाले सदस्य
की मृत्यु हो जाती है या पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है तो उसके
पॉलिसी बंद नही होती है बल्कि आगे की किश्ते माफ़ हो जाती है जो एल आई सी खुद ही जमा करती है और जितने का बीमा होता उसका 10 परसेंट बीमा के पूरा होने तक बीमित ब्यक्ति के नॉमिनी हर साल दिया जाता है
इसको इस तरह समझते है माना किसी ब्यक्ति A ने 5 लाख का बीमा करवाया है और यह प्लान उसने 15 साल के लिए लिया अब 2 साल बाद उसकी एक एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में सबसे पहले उसके नॉमिनी को बीमा धन का 2 गुना यानि की 10 लाख रूपये तुरंत दिए जाएंगे और बचे हुए 13 साल हर साल बीमा धन का 10 प्रतिशत यानि की 5 लाख का 10 % 50 हजार हर साल दिया जायेगा 13 साल तक अब 13 साल बाद यानि की सुरु के 2 साल और बाद के 13 साल मतलब 15 साल बाद नॉमिनी को पूरी मिचुरिटी यानि बीमा धन + बोनस +फाइनल अडिशनल बोनस जो की लगभग 12 लाख के लमशम होगा दिया जायेगा
इसप्रकार हम देखते है कि बीमित ब्यक्ति के नॉमिनी को 5 लाख के बिमा पर 15 साल में लगभग 30 लाख रूपये प्राप्त होते है इसीलिए इस जीवन लक्ष्य प्लान को कन्यादान प्लान भी कहा जाता है
इसके अलावा अगर बीमित ब्यक्ति पुरे बिमा अवधी में सही सलामत रहता है तो उसको बीमा धन + बोनस +फ़ाइनल एडिशनल बोनस जो की 5 लाख के बिमा धन पर लगभग 12 बनता है मिलेगा
इस प्रकार हम देखते है कि एक एक बहुत ही अच्छा प्लान है जिसमे एल आई सी का मोटो जिंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी पूरी तरीके से बैठता है।
Comments
Post a Comment