चीन ने चौथी बार मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्रसंघ में बैन से बचाया

चीन ने एक बार फिर अपना दोगला पन दिखा दिया है उसने पिछले 10 सालों में चौथी बार संयुक्त राष्ट्रसंघ में मसूद अजहर का बचाव किया है इससे साबित होता है कि चीन बहुत ही घटिया हरकतों से बाज नही आयेगा।
उसने एकबार फिर अपने मित्र देश पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्रसंघ में मदद की है और अपने वेटोपावर का इस्तेमाल किया है।
मसूद अजहर के खिलाप अमेरिका , फ़्रांस तथा ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था । जिसे चीन ने अपने स्पेशल वेटोपावर का प्रयोग करके रोक दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Indian most popular place taj mahal

CCC form apply online

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय