भारत रत्न पुरस्कार 2019

25 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति भवन द्वारा एक वक्तब्य जारी किया गया जिसके अनुसार नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) डॉ भूपेंद्र हजारिका (मरणोपरांत) और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किये जाने की घोषणा की गई
आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है

नाना जी देशमुख 

नानाजी देशमुख (चंडीकादास अमृत राव देशमुख) देश के महान समाजसेवी एवं जनसंघ के नेता थे
उनका जन्म महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के ग्राम कड़ोली में हुआ था।
- वह वर्ष 1977-1979 तक बलरामपुर (उ.प्रदेश) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य तथा 1999-2005 तक राज्यसभा सदस्य रहे
-उन्हें 1999 में पद्य विभूषण से सम्मानित किया गया था ।
- 27 फ़रवरी 2010 में उनका निधन चित्रकूट में हुआ था।
वे भारतरत्न प्राप्त करने वाले 46वे ब्यक्ति तथा मॉर्णोप्रान्त सम्मान प्राप्त करने वाले 13वें ब्यक्ति होंगे।

भूपेंद्र हजारिका

असमिया भाषा के प्रसिद्ध कवि ,फिल्म निर्माता ,लेखक ,गीतकार संगीतकार और गायक थे।
-उन्हें वर्ष 2012 में पद्य विभूषण (मरणोपरांत) और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (1992) से भी सम्मानित किया जा चूका है।
यह भारत रत्न प्राप्त करने वाले 47वेंऔर मरणोपरांत यह सम्मान पाने वाले 14वें ब्यक्ति होंगे ।

प्रणव मुखर्जी

वर्ष 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।
वह भारत रत्न प्राप्त करने वाले 48वें ब्यक्ति होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

CCC form apply online

Indian most popular place taj mahal

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय