के-9 बज्र टैंक से भारत की शक्ति में इजाफा make in india का कमाल k-9 bajra tank

नमस्कार
   आज हम आप के लिए लाए हैं बहुत ही महत्वपूर्ण खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के हाजिरा में L&T लार्सन एंड टुब्रो में arm system complex का उद्घाटन किया
यह हमारे देश में निजी क्षेत्र में हो रही सामरिक सहभागिता का द्योतक हैं
आइये जानते हैं इस मौके पर क्या क्या हुआ
इस समारोह में प्रधानमंत्री ने के- 9 बज्र टैंक की सवारी भी की और इसका वीडियो अपने twitter account पर साझा किया
इस काम्प्लेक्स में k-9 बज्र होवित्जर तोपो का निर्माण भी किया जायेगा ।

टैंक की विशेषताऐ

इस टैंक की खासियत यह है कि यह चारो तरफ घूम -घूम कर मार कर सकता हैं अभी तक भारतीय सेना के पास जो टैंक हैं वो एक जगह स्थिर होकर मार करते हैं लेकिन यह चलते हुए चारो तरफ मार कर सकता हैं।

L&T को 2017 में भारतीय सेना केे लिए k-9 bajr T155 mm trackd self propelson तोप सिस्टम की 100 इकाइयो की आपूर्ती
करने के लिए 4,500 करोड़ का अनुबंध हुआ था ।
इस अनुबंध के अनुसार कंपनी को 42 महीनों में 100 टैको की आपूर्ति करनी है।
इसके अलावा यह रक्षा मंत्रालय के द्वारा भारत में किसी निजी कंपनी के साथ किया गया सबसे बड़ा समझौता है।
इसके अलावां प्रधानमंत्री ने इस टैंक के निर्माण के लिए एल एंड टी कंपनी की टीम को बधाई दी।

जाने एल एंड टी के बारे में

About L&T

इसकी स्थापना दो डेनिस इंजीनियरों  Soren kristian tourbo and Henning holk-larsen 
ने 1938 में की थी।
यह एक multinational company है इसका मुख्यालय मुम्बई में हैं
इसकी स्थापना भले ही डेनिस इंजीनियरों ने की थी पर यह एक विशुद्ध भारतीय कंपनी हैं तथा इसका कारोबार कई देशों में फैला हुआ हैं।
सुरुआत में इसका कार्य दुग्ध ब्यवसाय था लेकिन युद्ध के दौरान इसका कार्य बाधित हो गया और इसने शिप निर्माण में कार्य करना सुरु कर दिया 
वर्तमान में इसके प्रमुख ए.ऍम नाइक हैं
यह कंपनी बहुत विशाल है तथा कई सेक्टर में कार्य करती है
इसके प्रमुख कार्य हैं
बिजली उत्पादन
तेल सोधन
सीमेंट फैक्टरी
सिप निर्माण

इसके अलावा यह कंपनी रक्षा क्षेत्र में भी व्यापक कार्य कर रही है
और यह म्यूचल फंड एवं फाइनेंस के क्षेत्र में भी कार्य करती है
इस कंपनी को विश्व के 5 सर्वश्रेष्ट्र कंपनियों में एक हैं 
मुख्यता यह कंपनी भारी कार्यो एवं मशीनरी निर्माण में ही अपना फोकस ज्यादा करती है तथा दुनिया के बड़े प्रोजेक्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करती रहती हैं।
इसके अलावा भारत में टाटा महिंद्रा एवं अशोक लीलैंड कंपनिया भी रक्षा क्षेत्र में बहुत योगदान कर रही है एवं सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर बड़े -बड़े प्रोजेक्ट चला रही हैं।
आशा करते हैं आप को ये खबर अच्छी लगी होगी
अगर आपको इसमें दी गयी किसी जानकारी के बारे अपनी राय देनी है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते है
अथवा हमारे ईमेल आईडी पर भी अपनी राय दे सकते है ।
हम आपके सुझाव का का स्वागत करते हैं।
धन्यवाद



Comments

Popular posts from this blog

CCC form apply online

How to apply Walmart or best price card वालमार्ट या बेस्ट प्राइस का कार्ड कैसे बनवाये

Indian most popular place taj mahal