मोदी सरकार की तरफ से कारोबारियों को बड़ी राहत 40 लाख तक के टर्नओवर तक GST में छूट GST Council new announcement
नमस्कार आज GST काउंसिल की बैठक खत्म हुई
सरकार ने कुछ नई रियायते दी
चलिये इन्ही पर हम चर्चा करते है
वित्त मंत्री अरुण जेठली की अगुवाई में जो बैठक चल रही थी वो ख़त्म हो चुकी है
बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं पर निर्णय लिए गए जो निम्न प्रकार है
1ब्यापारियों की कंपोसिट स्कीम की सीमा 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर दी गई। अब 1.5 करोड़ की टर्नओवर वाले निर्मातओ को भी इसका फायदा मिलेगा।
2. कंपोसित रिटर्न दाखिल करने वाली कंपनियों को अब सिर्फ साल में एक बार ही रिटर्न भरना पड़ेगा
.इसके अलावा टैक्स भुगतान हर तिमाही में एक बार कर सकेंगे
यह नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा।
4. GST काउन्सिल ने इसके अलावा GST दायरे को भी बड़ा दिया है अभी तक 20 लाख के टार्न वाले लोग इसके दायरे में आते थे अब इसकी सीमा 40 लाख कर दी है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह बयान दिया की केरल को 2 साल के लिए राज्य के भीतर 1 प्रतिशत उपकार लगाने की परमिशन दी गई है
5.पूर्वोतर समेत छोटे राज्यो में जो लिमिट 10 लाख थी वो लिमिट 20 लाख कर दी गई है ।
इस तरह छोटे कारोबारी इसके दायरे से बहार हो जायेंगे और उन्हें GST झंझट से छुटकारा मिलेगा
इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्सन वाले मकानों में जिस छूट की उम्मीद की जा रही थी वो अभी नही मिलेगी इसमें ऐसे लग रहा था कि इसमें 12 प्रतिशत स्लैब से हटाकर 5 प्रतिशत के दायरे में किया जा सकता है लेकिन इसमें अभी कोई राहत नही मिली है
Comments
Post a Comment