नमस्कार सबसे पहले आप सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाये आज हम बात करेंगे की आखिर वसंत पंचमी क्यों मनायी जाती है इसके पीछे का इतिहास क्या है । यह त्यौहार माघ के महीने में शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है जैसा की हम जानते हैं कि पूरे वर्ष को 6 ऋतुओं में बांटा गया है ये ऋतुएँ इस प्रकार हैं वसंत ,सरद,वर्षा, ग्रीष्म ,शिशिर, हेमंत ऋतु इन सभी ऋतुओं में वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा माना जाता है । इसी लिए इस दिन को वसंत पंचमी कहा जाता है और इसी दिन से वसंत पंचमी की सुरुआत मानी जाती हैं यह समय बहुत अच्छा होता है मन प्रसन्न होता है चारो तरफ हरियाली होती है चारो तरफ फूलो की महक फ़ैल जाती और धरती पर सोना उगता है अर्थात फसल लहलहा उठती है ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसी लिए इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा होती है माता सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना जाता है इसलिए इस दिन इनसे विद्या ,बुद्धि तथा कला का वरदान मांगा जाता है इसदिन लोग पीले वस्त्र पहन कर तथा पिले फूलो से देवी की पुंजा करते है इस दिन लोग पतंग उड़ाते हैं और पीले चावल से बने मीठी सामग्री का सेवन क...