सर्दियों में रखे हृदय रोगियों का खयाल

नमस्कार
           आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आये हैं

जैसा की हम जानते है कि इस समय उत्तर भारत में बहुत ही कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। जिसके कारण लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनमे ह्रदय रोगियों को बहुत परेशानी का सामना पड़ता है आइये जानते है कि ठंडक में क्यों इनको इतनी परेशानी होती है।

क्यों होती है सर्दियों में परेशानी

जैसा की हम जानते हैं कि हमारे शरीर में हार्ट यानि की हृदय का कार्य रक्त को पूरे शरीर में पम्प करना या पहुचाना होता है इसके अलावा जब हमारे शरीर में ठण्ड का अहेसास होता है तो हमारा हृदय शरीर को गर्मी पहुचाने के लिए अधिक कार्य करता है
चिकित्सको के अनुसार इस प्रक्रिया में हमारा शरीर तो गर्म हो जाता है परंतु शरीर की धमनिया सिकुड़ जाती हैं  जिनमे कोलेस्ट्रॉल जम जाता है और धमनियों में रक्त का संचार अवरुद्ध होने लगता है जिस वजह से हृदय पर और दबाव पड़ता है 
जिस वजह से हृदय घात या heart attack  का खतरा बढ़ जाता है 

सावधानिया

बहुत अधिक ठंड में हृदय रोगियों को को सुबह शाम को बाहर नही निकलना चाहिए अगर जरुरी हो तो पूरा शरीर ढक कर और कानों में टोपी या मफलर बांध कर ही निकलना चलिये 
युवाओ को भी बाहर निकलते समय या बाइक चलते समय जैकेट वगैरह पहन कर निकलना चाहिए 
रोगियों को ऐसा भोजन करना चाहिए जिससे सर्दी से बचा जा सके।
समय -समय पर अपने हृदय की जाँच करवानी चाहिए एवम अपने blood pressure की भी जाँच करवानी चाहिए 
आपात कालीन दवाये अपने पास हमेशा रखनी चाहिए जिनमे sprin ,clonozipon आदि दवाये प्रमुख हैं जिन्हें अपने चिकित्सक की सलाह पर ले ।


Comments

Popular posts from this blog

CCC form apply online

Indian most popular place taj mahal

नरेंद्र मोदी एक संक्षिप्त परिचय