कुछ फेमस तेल ब्रांड जिनसे अपने बालों को रखे सेहतमंद
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तेल ब्रांडो की जिनसे हम अपने बालों की समस्याओं को कुछ हद तक कम सकते है बालो की समस्या हर इंसान में होती है और हर इंसान चाहता है कि उसके बाल सुन्दर और घने दिखे और इसके लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते है कुछ लोगो की बल गिरने की समस्या होती है तो कुछ लोगो की बल सफ़ेद होने की समस्या होती है इसके अलावा भी बहुत सारी समस्याओं का सामना भी लोग करते है आज हम उन तेल ब्रांड की बात करेंगे जो बाजार में लंबे समय से उपलब्ध है और जिनका रिजल्ट भी कुछ हद तक अच्छा है तो चलिए जान लेते है केशकिंग तेल ये तेल बाजार में बहुत लंबे समय से उपलब्ध है इसको ऐसी जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है जिससे बालो को पूरी पोषक तत् व मिल सके इसके अलावा हमे किसी प्रकार की कोई हानि न पहुचे ये तेल बाजार में बहुत लंबे समय से उपलब्ध है ओर इसके लोग सन्तुष्ट है इंदुलेखा तेल ये तेल भी आजकल बाजार में कभी धूम मचाये हुए है इसमें जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है इसलिए ये काफी सुरक्षित माना जाता है अगर ग्राहकों का फीडबैक लिया जाये तो ये तेल काफी अच्छा माना जा रहा है खासकर महिलाओं के ...