मोदी सरकार 2.O
मोदी सरकार 2.O ने अपना काम करना सुरु कर दिया है अब देखना ये है कि सरकार अपने कार्यप्रणाली में कौन कौन से बदलाव लाती है और अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओ को कितना पूरा करती है जैसा की हमसभी जानते हैं कि इस बार पिछली बार से भी प्रचंड जनादेश सरकार को मिला है और इसी के साथ जनता की अपेक्षाएं भी सरकार से प्रचंड हो गयी है और सरकार को इन्हें पूरा ही करना होगा क्योंकि बार बार मोदी के नाम से सरकार नही बन सकती है अब अगर दोबारा सरकार बनी तो वो मोदी के काम से ही बनेगी इसलिए हम सरकार से ये अपेक्षा करते है कि वो पूरी ईमानदारी से और त्वरित गति से सभी कार्यो को करेगी और देश तथा यहां के जनमानस के जीवन में ब्यापक बदलाव लाने वाली साबित होगी ।